अयोध्या।तारुन ब्लॉक के बेलगरा (गदुरहवा) गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां कनेक्शन धारक रणविजय सिंह के घर के पास का बिजली का खंभा पिछले डेढ़ साल से टूटा हुआ लटका है, जो किसी भी पल जानलेवा हादसे की वजह बन सकता है।गांव के लोग लगातार एसडीओ बीकापुर, जेई तारुन, और 1912 हेल्पलाइन पर शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन विभाग ने अब तक कोई सुनवाई नहीं की है। बरसात के मौसम में खंभे से करंट उतरने का खतरा और ज़्यादा बढ़ गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की ये खामोशी इस बात का संकेत है कि उसे किसी बड़े हादसे का इंतजार है, तभी शायद जागेगा बिजली विभाग!अब सवाल यह है जान की कीमत क्या विभाग की फाइलों में दबी रहती है? यह कोई छोटी-मोटी समस्या नहीं, बल्कि एक सरकारी संवेदनहीनता की जीती-जागती मिसाल है।