अयोध्या के पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर को अर्पित की श्रद्धांजलि

अयोध्या। छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से देश भर के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में अयोध्या के पत्रकारों के द्वारा तिकोनिया पार्क सदर तहसील पर पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देते हुए और 2 मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार कुशल मिश्रा ने मुकेश के हत्यारे को फांसी देने की मांग करते हुए कहा कि युवा पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या हमारे पत्रकार जगत के लिए झकझोर देने वाली बेहद दुखद घटना है, पत्रकार समीर शाही ने कहा पत्रकारिता हमेशा से चुनौतियों से भरी रही है। लेकिन इस घटना ने बता दिया है कि एक भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी होती है। पत्रकार सुबोध श्रीवास्तव ने कहा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से देश भर के पत्रकारों में गहरी पीड़ा और आक्रोश है। पत्रकार राजेंद्र दुबे ने कहा की हत्या की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा दी जाए।
पत्रकारों ने एक सुर में कहा मुकेश के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और सरकार से मांग की है की इस हत्याकांड की एसआईटी गठित कर निष्पक्ष जांच कराई जाए और हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई जाए। इस दौरान दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे।