सातवीं बार भी रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन को रक्तदान में पहला स्थान

 

अयोध्या।रक्तदान के क्षेत्र में समर्पण और सेवा की मिसाल बन चुके रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। 1 अक्टूबर 2024 से 13 जुलाई 2025 तक के आंकड़ों में फाउंडेशन ने 230 यूनिट रक्तदान कर लगातार सातवीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इस उपलब्धि पर आज अयोध्या जिला चिकित्सालय में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय सिंह गौतम, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. फुजैल अहमद अंसारी और डॉ. सादिक अहमद ने संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्ता को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
ब्लड बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन ने 230 यूनिट रक्त एकत्र कर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि सावन कृपाल रूहानी मिशन ने 167 यूनिट और मिलिट्री हॉस्पिटल कैंट ने 111 यूनिट रक्तदान के साथ क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।इस समारोह में कुल 23 संस्थाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने यह सम्मान सभी रक्तदाताओं को समर्पित करते हुए कहा,ये वो लोग हैं जो एक कॉल पर, चाहे आधी रात ही क्यों न हो, रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यही हमारे असली नायक हैं।
इस अवसर पर आकाश गुप्ता ने सीएमएस को 9 सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा, जिसमें शामिल हैं-
डोनर कार्ड की वैधता 6 माह की जाए
रक्तदाताओं को ₹100 मूल्य के रिफ्रेशमेंट वाउचर दिए जाएं
रक्त परिसंचरण समिति में अन्य संस्थाओं को शामिल किया जाए
रक्तदाताओं की सत्यापित सूची संस्थाओं को उपलब्ध कराई जाए
पुराने प्रारूप पर प्रमाण पत्र जारी हों
आदि।‘ब्लड मैन’ के नाम से मशहूर हैं आकाश गुप्ता
गौरतलब है कि संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्ता, जिन्हें लोग ‘ब्लड मैन’ के नाम से भी जानते हैं, रेयर ब्लड ग्रुप B- के रक्तदाता हैं और अब तक देश के 7 राज्यों में कुल 52 बार रक्तदान कर चुके हैं। वर्तमान में वे बिहार में फिजिकल टीचर के पद पर कार्यरत हैं।रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन अब तक 150 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित कर चुकी है और उसका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) में भी दर्ज है। संस्था को देश के 10 से अधिक राज्यों में सम्मानित किया जा चुका है।

Rajendra Dubey

Related posts