मैक्स हॉस्पिटल, नोएडा ने अयोध्या में शुरू की विशेष न्यूरोसर्जरी ओपीडी सेवाएं

 

अयोध्या।स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नोएडा ने आज अयोध्या में न्यूरोसर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। यह सेवा अयोध्या के ‘दवा घर’ क्लिनिक में उपलब्ध होगी, जहां अस्पताल के सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. रोहित कुमार पांडे प्रत्येक महीने के पहले शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरीजों को परामर्श देंगे।शहर के एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ. रोहित कुमार पांडे ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर, रीढ़ की समस्याएं और सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जिससे न्यूरोसर्जरी की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने लोगों से सिरदर्द, चक्कर आना, मतली और थकावट जैसे लक्षणों को हल्के में न लेने की अपील की।
डॉ. पांडेय ने कहा, “हम ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड ट्यूमर से लेकर जटिल स्पाइन सर्जरी और मिनिमल इनवेसिव सर्जरी तक सभी प्रकार के इलाज करते हैं। समय रहते जांच और इलाज से गंभीर जटिलताओं को रोका जा सकता है।मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नोएडा की यह पहल अयोध्या के मरीजों को अत्याधुनिक न्यूरोसर्जरी सेवाएं उनके अपने शहर में उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ टीम के साथ यह हॉस्पिटल न्यूरोसर्जिकल इलाज में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

Rajendra Dubey

Related posts