वरिष्ठ पत्रकार सुबोध श्रीवास्तव का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया
अयोध्या। वरिष्ठ पत्रकार सुबोध श्रीवास्तव का जन्मदिन रविवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में हर्षोल्लास माहौल के साथ मनाया गया। इस मौके पर पत्रकारिता जगत से जुड़े कई दिग्गजों और शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान पत्रकार समीर शाही ने कहा,सुबोध श्रीवास्तव अपने बेबाक विचारों और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हमेशा समाज और पत्रकारिता दोनों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।
पत्रकार रूपेश श्रीवास्तव ने भी सुबोध श्रीवास्तव के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा आगे रहते हैं।इस अवसर पर आकाश सोनी, राजेंद्र दूबे,आकाश गुप्ता, प्रशांत शुक्ला, लव कुमार पांडेय, मयंक शुक्ला, शिवम् व समाजसेवी मिक्की सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने सुबोध श्रीवास्तव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।