अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को पटरंगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

अयोध्या।

पटरंगा पुलिस ने मोटर साइकिल मोबाइल एवं अन्य सामानों की चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों को कोसीवन मोड़ ग्राम सीवन के पास से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने पत्रकारो को दी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से 3 उत्तराखंड और दो अयोध्या के रहने वाले है। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि इन सभी अभियुक्तों के पास से चोरी की 2 मोटरसाइकिल 4 मोबाइल फोन और 3300 रुपये नगद पुलिस ने किये बरामद किये गए।इसके साथ साथ एक 12 बार का तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। सभी अभियुक्तों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Sameer Shahi

Related posts