अयोध्या।चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग में प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंगलवार को प्रशासन व पीडब्ल्यूडी की टीम जब अतिक्रमण की जद में आने वाले मकानों को ध्वस्त करने पहुंची, तो क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि गौरव सिंह ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित वासियों की पीड़ा को सामने रखा।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में अधिकारियों से कहा कि किसी भी गरीब, मजदूर या सामान्य नागरिक को तब तक विस्थापित न किया जाए, जब तक उनके पुनर्वास की समुचित व्यवस्था न कर दी जाए। उन्होंने मांग की कि प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से भूमि, आवास, तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं का लाभ पहले दिया जाए, तभी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए।
गौरव सिंह ने कहा मैं अपने वार्डवासियों के साथ इस कठिन समय में पूरी मजबूती से खड़ा हूं। प्रशासन को चाहिए कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए विस्थापितों को न्याय दिलाए।इस दौरान पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी, क्षेत्रीय लेखपाल, संबंधित विभागों के कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। लोगों ने भी पार्षद प्रतिनिधि की पहल का समर्थन करते हुए प्रशासन से पुनर्वास को प्राथमिकता देने की मांग की।