रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर नन्हें-मुन्नों संग पुलिस अधिकारियों ने बांटी खुशियाँ

 

अयोध्या।रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को अयोध्या में सौहार्द और स्नेह का अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब नव नियुक्त सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ लाइन देवेश चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी और क्षेत्राधिकारी सदर जोगेंद्र कुमार ने डीआरएम एवं कैंब्रियन विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
इस अवसर पर बच्चों ने पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर पावन पर्व की शुभकामनाएँ दीं। बदले में अधिकारियों ने बच्चों का मुख मिठाई से मीठा कराया और उन्हें सुरक्षा एवं शांति का विश्वास दिलाया। अधिकारियों ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई दी।इस आयोजन ने बच्चों और पुलिस के बीच एक मधुर संवाद और विश्वास का सेतु निर्मित किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Rajendra Dubey

Related posts