खंड विकास अधिकारी सम्मान व एडीओ पंचायत का विदाई समारोह संपन्न

 

मया बाजार, अयोध्या। पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं को प्रभावशाली एवं जनकल्याणकारी तरीके से क्रियान्वित करने के लिए मया बाजार ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी विकास कुमार मिश्रा को हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय कुमार तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर एक भव्य सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन अटल सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह उर्फ कप्तान सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में दोनों अधिकारियों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में ग्राम्य विकास की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। योजनाओं की पारदर्शी व प्रभावी क्रियान्वयन से आमजन को लाभ मिला है।कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी विकास कुमार मिश्रा का भव्य स्वागत,सेवानिवृत्त हो रहे सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय कुमार तिवारी को अंगवस्त्र, स्मृतिचिह्न, उपहार व पुष्पमालाओं से भावभीनी विदाई देते हुए उनके योगदान को याद किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अमित सिंह व सुनील कुमार एडीओ पंचायत ने संयुक्त रूप से किया। मंच से वक्ताओं ने दोनों अधिकारियों के कार्यकाल के दौरान किए गए उल्लेखनीय प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि इनकी मेहनत व नेतृत्व क्षमता ने ब्लॉक के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर सचिवों, सफाईकर्मियों, प्रधानों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। समारोह में उपस्थित प्रमुख लोगों में राजाराम राजभर, संतोष मौर्य, एकता पाण्डेय, हुमैरा बेगम, दीपमाला सिंह, छट्ठू पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, विंदेश्वरी यादव, ज्योति रानी, शक्ति सिंह, रेनू वर्मा, प्रवीण सिंह, विजय सिंह, राजेश सहित अनेक ग्रामीण जन शामिल रहे।

Rajendra Dubey

Related posts