मूकबधिर विद्यालय पहुंचीं हेमा पाण्डेय, बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन पर्व

 

अयोध्या। क्लीन साधना ट्रस्ट की संरक्षक हेमा पाण्डेय गुरुवार को मूकबधिर विद्यालय पहुंचीं और वहाँ के विशेष बच्चों संग रक्षाबंधन पर्व मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को राखी बांधी और मिठाइयां वितरित कीं। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता देखते ही बन रही थी।हेमा पाण्डेय ने कहा कि जो बच्चे सुन नहीं सकते, बोल नहीं सकते या देख नहीं सकते, ऐसे दिव्यांग बच्चों की सहायता करना समाज का दायित्व है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगे आकर ऐसे बच्चों की मदद करें और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में सहयोग करें।
इस दौरान विद्यालय स्टाफ व ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Rajendra Dubey

Related posts