अयोध्या।हर वर्ष की भांति इस बार भी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अयोध्या के कृष्णापुर स्थित आवास पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ‘पवन’ को बहनों ने राखी बांधी। बहनों ने अपने इस प्रिय भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर सुख-समृद्धि की कामना की, वहीं पूर्व मंत्री ने भी बहनों को उपहार भेंट कर उन्हें साथ निभाने और उनके सम्मान की रक्षा करने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर भावुक माहौल के बीच पूर्व मंत्री ने कहा, यह रिश्ता सिर्फ एक धागे का नहीं, बल्कि गहरी भावनाओं का प्रतीक है। भाई-बहन के रिश्ते में समझदारी, सम्मान और स्नेह की भावना होती है। यह त्योहार इन्हीं मूल्यों की याद दिलाता है।
पूर्व मंत्री ने इस मौके पर समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को भी याद करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में बेटियों के लिए कन्या विद्याधन, लैपटॉप वितरण, और 1090 महिला हेल्पलाइन जैसी योजनाएं चलाई गईं। लेकिन आज भाजपा सरकार ने इन सभी योजनाओं को बंद कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार शिक्षा विरोधी है और बच्चों के हाथों से किताब-कॉपी छीनकर उन्हें शिक्षा से वंचित करना चाहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसा कभी नहीं होने देगी।पूर्व मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी का उद्देश्य है कि हर बच्चा शिक्षित हो, बेटियां आत्मनिर्भर बनें और देश का नाम रोशन करें।इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।