हादसे को दावत दे रहा है खुला नाला , जिम्मेदार बेखबर

स्थानीय लोगों में आक्रोश, नगर निगम से कई बार की गई शिकायत

अयोध्या। नगर निगम अयोध्या के हनुमंत नगर वार्ड अंतर्गत शिवनगर में पवन रिक्शा कम्पनी के पास स्थित मेन हाइवे किनारे बने नाले का निर्माण कार्य कई माह पूर्व पूरा हो चुका है, लेकिन नाले को अब तक ढका नहीं गया है। इसके चलते स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त है।स्थानीय निवासी पवन गुप्ता ने बताया कि खुले नाले में अब तक कई घटनाएं घट चुकी हैं। एक ओर जहां मवेशी गिरकर चोटिल हो चुके हैं, वहीं आम राहगीर भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। क्षेत्रवासियों द्वारा नगर निगम कर्मचारियों को मौखिक रूप से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।प्रकाश गुप्ता का कहना है कि यह नाला कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है, विशेषकर रात्रि के समय जब मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था भी न के बराबर है। लोगों ने नगर निगम से जल्द से जल्द नाले को ढकने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Rajendra Dubey

Related posts