अयोध्याउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

आसामाजिक तत्वों ने फिल्मी स्टाइल में कालेज पर किया हमला

अभिलेख फाड़े, की तोड़ फोड़, जान से मार देने की दी धमकी

 

अध्यापकों को पीट पीट कर किया लहूलुहान

घटना को लेकर कालेज में बना भय का माहौल

अयोध्या। प्रबंधक पद के विवाद को लेकर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित जीएस कालेज आफ ला स्कूल में पूर्व प्रबंधक अनुरुद्ध तिवारी की सह पर लगभग डेढ़ दर्जन आसाजिक लोगों ने सोमवार को दोपहर में तीन, चार पहिया वाहनों से कालेज में पहुँच कर फिल्मी स्टाइल में स्टाफ पर लाठी, डंडा, धारदार हथियार व बन्दूक लेकर हमला बोल दिया। यह आरोप कालेज के प्रबंधक राजेन्द्र यादव ने लगाया है।

सिविल लाइन स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों को घटना की जानकारी देते हुए प्रबंधक ने बताया कि हमलावरों ने कालेज के अध्यापहैश्रीकांत को डंडों से बुरी तरह पीट कर लहूलुहान कर दिया। अन्य अध्यापकों व कर्मचारियों की भी बुरी तरह पिटाई की। हमलवारों ने कालेज की शिक्षिकाओं को भद्दी भद्दी गालियां व स्कूल से भाग जाने की धमकी दी। न भागने पर सभी स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी। प्रबंधक राजेन्द्र यादव ने बताया कि हमलावर सिक्कू तिवारी के नेतृत्व में आज थे। उन लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की, अभिलेख फाड और जम कर तोड़ फोड़ की। हमलावर स्कार्पियो, फार्च्यूनर व बैगनार से आए थे। स्कूल के स्टाफ ने इस घटना की सूचना 100 नम्बर पर डायल कर दी। इसके बाद पुलिस भी पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर धमकियाँ देते हुए भाग निकले। इस घटना की तहरीर सिक्कू तिवारी निवासी ग्राम मलेरिया सहित लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को नामित करते हुए दी है। हम लोगों ने सीओ को भी जानकारी दी। किन्तु घटना को 24 घंटा बीतने के बाद भी अब तक पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की है और न ही हमलावरों के खिलाफ कोई अन्य कार्रवाई की है।

प्रबंधक ने यह भी कहा कि सिक्कू तिवारी माफिया है। उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं। वह किसी भी समय मेरी हत्या भी कर सकता है किन्तु पुलिस प्रशासन अब तक जांच कराने के नाम पर घटना की एफआईआर दर्ज करने से टालमटोल कर रही है।

Sameer Shahi

Related Articles

Back to top button