स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, 12 नमूने जांच हेतु भेजे गए

 

अयोध्या।स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व पर आमजन को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आज विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) मानिक चन्द्र सिंह के निर्देशन में दो सचल दलों ने विभिन्न स्थानों से कुल 12 खाद्य सामग्री के नमूने संग्रहित किए।
प्रथम दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सोनी, जयदीप मौर्य, विवेक कुमार मौर्य एवं श्रीमती सुमित चौधरी शामिल रहे। इस दल ने गुड्डू बूंदी वाला से बेसन, बूंदी दाना और रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के नमूने तथा कलकत्ता स्वीट्स (आदर्श नगर कॉलोनी, देवकाली) से बेसन के लड्डू एवं सोनपापड़ी के नमूने लिए।दूसरे दल का नेतृत्व स्वयं सहायक आयुक्त (खाद्य) मानिक चन्द्र सिंह ने किया, जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार साहू, अनूप सिंह, नन्द किशोर यादव एवं शरद पाल शामिल रहे। इस दल ने गौरव जनरल स्टोर और कृष्णा जनरल स्टोर (शक्तिनगर, देवकाली) से दलिया और साबूदाना के नमूने, द ब्लिस रेस्टोरेंट एवं रेस्तरां (देवकाली) से पनीर के नमूने, अयोध्या धाम उडुपी किचन से पनीर और दही, तथा राजकुमार एवं श्याम हरि स्वीट्स (नयाघाट) से लड्डू और पेड़ा के नमूने एकत्र किए।
सभी 12 नमूनों को जांच हेतु क्षेत्रीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला, आगरा भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Rajendra Dubey

Related posts