विकासखंड मया में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, बारिश में भी झलका देशभक्ति का जुनून

 

मया बाजार- अयोध्या। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से विकासखंड मया में बुधवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर आयोजित इस यात्रा में आज़ादी के अमृत महोत्सव की भावना पूरे जोश के साथ देखने को मिली।यह यात्रा विकास खण्ड मया परिसर से निकाली गई, जिसका नेतृत्व खंड विकास अधिकारी विकास कुमार मिश्रा ने किया। रिमझिम बारिश के बीच भी प्रतिभागियों का उत्साह कम नहीं हुआ और सभी ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे नारों से देशभक्ति की अलख जगाई। तिरंगा यात्रा में ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारी, बाल विकास पुष्टाहार विभाग की महिला कार्यकर्ता, ग्रामीण नागरिक और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। यात्रा के दौरान ब्लॉक परिसर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई। यात्रा के दौरान देशभक्ति नारो ने पूरे वातावरण को ओजपूर्ण बना दिया। प्रतिभागियों के चेहरों पर राष्ट्रप्रेम की भावना स्पष्ट झलक रही थी। महिला कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता विशेष रूप से सराहनीय रही। उन्होंने पूरे कार्यक्रम में अनुशासन, उत्साह और संगठन क्षमता का परिचय दिया। इस अवसर पर अमित सिंह (I.S.B), सुनील कुमार (एडीओ पंचायत) सहित अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। कर्मचारियों में राजाराम राजभर, संतोष मौर्य, एकता पाण्डेय, हुमैरा बेगम, दीपमाला सिंह, ज्योति रानी, शक्ति सिंह, रेनू वर्मा, प्रवीण सिंह, अनिल कुमार (स्थापना सहायक), रामचंद्र मौर्य सहित कई लोग शामिल हुए।

खंड विकास अधिकारी विकास कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा, “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस भारत का सपना देखा था, उसे साकार करने की दिशा में हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। यह तिरंगा यात्रा हमें एकजुटता, समर्पण और देश के प्रति कर्तव्यबोध की याद दिलाती है।” कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने भारत की एकता, अखंडता और समृद्धि की कामना की।

Rajendra Dubey

Related posts