अयोधया।
भारत की जनवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय आवाहन पर “बेरोजगारी महंगाई व महिला उत्पीड़न के खिलाफ” अपनी मांगों को लेकर गुलाबबाड़ी से”युवा मार्च” निकाला। जिसमे इंकलाबी नारों के साथ प्रदर्शन किया गया। ये युवा मार्च गुलाब बाड़ी से निकलकर सिविल लाइन गांधी पार्क पर समाप्त हुआ।
जनवादी नौजवान सभा के पूर्व प्रदेश सचिव सत्यभान सिंह ने बताया कि आज हमने अपने कई मांगों को लेकर रूट मार्च किया जिसमें हमारी प्रमुख मांग बेरोजगारों को काम,सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में खाली पदों को तत्काल भरा जाए,बेहतर एव सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं सभी को उपलब्ध कराया जाए तथा युवा विरोधी व देश विरोधी अग्निवीर योजना वापस लिया जाए आदि समस्याओं को लेकर मार्च निकाला और दो मांग पत्र सौंपा गया।जिसमे 10 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित व 15 सूत्रीय मांग पर स्थानीय सवालों को लेकर डीएम को सौंपा गया।