अयोध्या।
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी नवंबर दिसंबर में प्रस्तावित निकाय चुनाव की तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बनने वाले इच्छुक व्यक्ति को आवेदन फार्म भरने होंगे । आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि मेयर, पार्षद,चेयरमैन, सभासद पद हेतु इच्छुक प्रत्याशियों को आवेदन पत्र भरना होगा, आवेदन पत्र निशुल्क है। आवेदन फार्म जिला कार्यालय, प्रांत कार्यालय और प्रदेश कार्यालय पर मिलना शुरु हो गया है
चुनाव समिति के अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों के चयन में ट्रिपल सी का ध्यान रखा जाएगा। ट्रिपल सी में कैरेक्टर, करप्शन और क्रिमिनल शामिल है। यानी साफ-सुथरी छवि, भ्रष्टाचार का आरोप न हो और कोई आपराधिक रिकार्ड न हो उसे ही पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी।
आप नगर निकाय चुनाव समिति के अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि चुनाव में प्रत्याशी बनाने से पहले स्क्रीनिंग कमेटी उस व्यक्ति के बारे में पूरी छानबीन करेंगे। आवेदन फार्म पर एक कालम इसका भी है कि कोई आपराधिक मुकदमा तो नहीं दर्ज है या भ्रष्टाचार आदि का आरोप तो नहीं है। आवेदन लेने के बाद पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी जिसमें संगठन के बड़े नेता, शिक्षाविद व अधिवक्ता शामिल हैं, वह जिला संगठन से संपर्क कर उसके बारे में पूरी छानबीन करेंगे। चुनाव समिति के अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को यह भी बताना होगा कि चुनाव जीतने के लिए उनकी रणनीति क्या होगी साथ-साथ उन्हें बताना होगा कि वह अन्य उम्मीदवारों से किस प्रकार बेहतर और सक्षम हैं। उन्होंने यह भी जानकारी साझा की की उम्मीदवार को वार्ड के प्रत्येक बूथ पर 10 आम आदमी पार्टी के साथियों का नाम और नंबर देना होगा इसी के साथ वार्ड के प्रत्येक मोहल्ले से भी 10 आप साथियों के नाम और नंबर उपलब्ध कराने होंगे और अंत में अपने आपराधिक मुकदमों की जानकारी भी स्पष्ट रूप से देनी होगी, जिसकी गहनता से आप चुनाव समिति जांच करेगी।