अयोध्या धाम।
रामनगरी के रामकोट मुहल्ले में स्थित सुंदर सदन के प्रबंधक के लिए जिले के वरिष्ठ पत्रकार और भगवत प्रेमी सुशील कुमार पांडेय को जगतगुरु शंकराचार्य भारती तीर्थ महास्वामी और स्वामी विधु शेखरा भारती, श्रीशारदा पीठम श्रृंगेरी कर्नाटक के आशीर्वाद से ट्रस्ट के सीईओ वीआर गौरीशंकर (पदमश्री पुरस्कृत) ने शाखा प्रबन्धक नियुक्त किया है। इस अवसर पर नव नियुक्त प्रबंधक सुशील पांडेय ने सुन्दर सदन को उसका वैभव वापस दिलाने के साथ प्रभु श्रीराम जानकी की सेवा करने का संकल्प लिया है।
श्री श्री जगतगुरु शंकराचार्य महा संस्थानम दक्षिण आम्नाय श्री शारदा पीठम, श्रृंगेरी, कर्नाटक की अयोध्या शाखा का मंदिर सुन्दर सदन 100 साल पहले अयोध्या के भव्य मंदिरों में एक था। रखरखाव के अभाव में कई एकड़ में फैला यह विशाल मंदिर जर्जर होने की कगार पर है। राम मंदिर निर्माण के बाद अब रामलला मंदिर से बमुश्किल 200 मीटर दूर इस मंदिर को भव्य रूप देने का संकल्प लिया गया है।