एस एन बागी(अयोध्याधाम)
अयोध्या। समाजवादी पार्टी की महानगर महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव ने पार्टी के संरक्षक गोलोकवासी मुलायम सिंह यादव (नेता जी) जी के महापरायण के बाद सैफई पहुंच कर अपने साथियों के साथ नेता जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री मा. श्री अखिलेश यादव जी ने सपा नेत्रियों के साथ श्रद्धेय नेता जी के चरणों में पुष्प अर्पित किया एवं महिलाओं ने अपनी संवेदना व्यक्त किया।
समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद मा. श्रीमती डिंपल यादव जी से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। सैफई आवास पर प्रति दिन हजारों सपा कार्यकर्ता, सांसद, विधायक ,पदाधिकारी एवं अन्य दलों के नेतागण सभी पार्टी अध्यक्ष मा.अखिलेश यादव जी से मिलने आते हैं उनके साथ बैठकर उनका दुख बांटने की कोशिश करते हैं। हजारों लोगों की उपस्थिति के बावजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हम महिलाओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित की ।
आगामी दिनों में नेताजी के विचारों तथा सिद्धांतो पर चर्चा की जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को यह पता चले कि नेता जी ने पार्टी को फर्श से अर्श तक पहुंचाने के लिए जो कुछ किया वह कितना कठिन था और लोगों की भलाई के लिए नेता जी ने क्या-क्या काम किए इसका भी जिक्र होना चाहिए । वहीं स्वर्गवाशी धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जी के बारे में कहा जाता है कि किसानों, गरीबों और पिछड़ों के हक के लिए हमेशा सड़क पर उतर जाते थे सन 1967 में पहली बार विधायक 1977 में पहली बार नेता प्रतिपक्ष, 1989 में पहली बार मुख्यमंत्री के साथ ही तीन बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल किया क्रमशः 1989, 1993, 2003 में इन सब के बीच 1996 में आदरणीय नेताजी देश के रक्षा मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करते हुए अपने शानदार कार्यकाल से आज भी वह सबसे सफल रक्षा मंत्री में शुमार है, जिनकी वजह से भारतीय सैनिक पूरे जोश और जुनून के साथ अपना सर्वत्र मां भारती पर निछावर करने को तत्पर है नेता जी ने ही जवानों की शहादत के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य किया और जवानों को सम्मान दिलाया इसीलिए कहा जाता है ““मन से हैं मुलायम और इरादे से लोहा हैं मुलायम “” श्रीमती यादव ने कहा अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए इतनी भारी संख्या में उनके चाहने वाले आएंगे एक साथ इतने लोगों को शायद कभी किसी ने ना देखा होगा,यह नेता जी के जीवन भर की पूंजी थी शायद किसी ने ना देखा हो हमने आज अपने जीवन की सबसे ऐतिहासिक जनसमूह देखा है। श्रीमती यादव ने कहा हम महिलाएं भी नेता जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर उनकी नीतियों रीतियों को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे एवं पार्टी को मजबूत करने एवं आगे बढ़ाने का संकल्प सैफई में लिया।