अयोध्या।
व्यापार अधिकार मंच संयोजक सुशील जायसवाल, जिला प्रभारी कमल कौशल, महानगर प्रभारी विश्व प्रकाश रूपन के नेतृत्व में जी एस टी कमिश्नर से वार्ता के बाद राज्य व्यापार कर के अपर आयुक्त ग्रेड 1 ने जिले में हो रहे व्यपारिक प्रतिष्ठानों पर जीएसटी टीमो के छापे पर रोक की घोषणा की है।
बता दे कि पूरे प्रदेश में चल रही जीएसटी छापे के क्रम में जिलेभर के व्यवसायियों में दहशत का कारण बने इन छापों के औचित्य व समय पर व्यापारी नेताओ ने सवाल उठाए,तो वहीं दूसरी ओर आन लाइन ट्रेड से ध्वस्त हो रहे खुदरा व्यवसाय पर एसे छापों पर भारी आक्रोश भी जताया। वार्ता के दौरान जी एस टी कमिश्नर ने बताया कि आज से बल्कि अभी से छापे बंद किये जा रहे हैं। कहीं इस प्रकार की घटना होती है तत्काल व्यापार अधिकार मंच संगठन के माध्यम से हमें सूचित करें कार्यवाही होगी।
व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, विश्व प्रकाश रूपन, कमल कौशल ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया चालीस लाख टर्न ओवर से ऊपर वाले रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें। जी एस टी नम्बर सामने प्रदर्शित रखें। गलत कार्यों से दूर रहें उसके बाद भी कोई नाजायज प्रताड़ित करे सभी एकजुट रहकर उसका घेराव कर संगठन के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर कारवाही करावें।
वार्ता के दौरान विभागीय आडीटर की कन्नौज मार्ग दुर्घटना में हुई मौत की सूचना पर संगठन ने दुख व्यक्त किया। उपस्थित नेताओं में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र सोनी रामू,रमेश जायसवाल, प्रवीण रस्तोगी,शिव सरन गुप्ता,शिव कुमार चंडोक, पीयूष रस्तोगी,नमन, बृजेश,तेजू,सागर,मोहित सिंह बाबी, विकास अग्रवाल,नीरज जायसवाल, विकास जायसवाल, ध्रुव गुप्ता, राजकुमार मोटवानी आदि शामिल रहे।