आयुष फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

अयोध्या आयुष फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन उपकार पॉली क्लिनिक एवं पंचकर्म सेंटर शिवनगर रायबरेली रोड नजदीक भारतीय स्टेट बैंक अयोध्या पर सम्पन्न हुआ।जिसका उद्घाटन श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव जी प्रबंधक वी. एन एकेडमी द्वारा फीता काट कर किया गया। शिविर का उद्देश आयुष चिकित्सा को आम जन तक पहुंचना था।शिविर में सभी प्रकार की जांच व दवा नि:शुल्क रही। शिविर में लगभग तीन सौ लोगों ने नि:शुल्क जांच व दवा प्राप्त किया जिसमे लगभग पचास लोगों ने जीण व असाध्य बीमारियों का इलाज पंचकर्म चिकित्सा द्वारा निशुल्क उपचार कराया । शिविर के आयोजक उपकार पॉलीक्लिनिक के मुख्य डॉक्टर उपकार यादव के साथ उनकी टीम जिसमे डॉक्टर यशी यादव , डॉक्टर स्वेता पाण्डे, डॉक्टर काजोल सक्सेना , डॉक्टर शिखा गुप्ता (छार सूत्र सर्जन) अक्जान हॉस्पिटल लखनऊ,डॉक्टर सुशील मौर्य , लखनऊ,डॉक्टर मोहिनी लखनऊ,डॉक्टर शिवानी लखनऊ,डॉक्टर चंद्रधर बाजपाई डॉक्टर रमेश कुमार द्वारा किया गया ।

I

पंचकर्म सेंटर के प्रबंधक डॉक्टर आर के यादव ने बताया कि इस तरह का आयोजन निगत एक वर्ष से अनवरत किया जा रहा है।और भविष्य मैं भी किया जाता रहेगा।आपने बताया की यह चिकित्सा पद्धति भारत वर्ष की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है।प्राचीन काल मैं इसी पद्धति की चिकित्सा द्वारा लोग स्वास्थ व दीर्घायु होते थे।आज के समय में भी कम खर्च करके शरीर को निरोगी रखा जा सकता है।इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश गरीब व असहाय रोगियों का उपचार करना भी है।इस अवसर पर श्री के .के. श्रीवास्तव आर्मी स्कूल ज्ञान सिंह यादव ,सुरेश मिश्रा अनिल सरस्वती हरी नारायण, लाल श्रीवास्तव ,आनंद, मेराज खान राकेश ,मनोज यादव, मोनिका ,महिमा ,सोनिका यादव, बलराम ,अभिषेक ,डॉक्टर चंद्रधर बाजपाई ,गनेश ,सुशील तिवारी अरुण वर्मा आदि गणमान्य लोगो की उपस्थितिअयोध्या आयुष फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन उपकार पॉली क्लिनिक एवं पंचकर्म सेंटर शिवनगर रायबरेली रोड नजदीक भारतीय स्टेट बैंक अयोध्या पर सम्पन्न हुआ।जिसका उद्घाटन श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव जी प्रबंधक वी. एन एकेडमी द्वारा फीता काट कर किया गया। शिविर का उद्देश आयुष चिकित्सा को आम जन तक पहुंचना था।शिविर में सभी प्रकार की जांच व दवा नि:शुल्क रही। शिविर में लगभग तीन सौ लोगों ने नि:शुल्क जांच व दवा प्राप्त किया जिसमे लगभग पचास लोगों ने जीण व असाध्य बीमारियों का इलाज पंचकर्म चिकित्सा द्वारा निशुल्क उपचार कराया । शिविर के आयोजक उपकार पॉलीक्लिनिक के मुख्य डॉक्टर उपकार यादव के साथ उनकी टीम जिसमे डॉक्टर यशी यादव , डॉक्टर स्वेता पाण्डे, डॉक्टर काजोल सक्सेना , डॉक्टर शिखा गुप्ता (छार सूत्र सर्जन) अक्जान हॉस्पिटल लखनऊ,डॉक्टर सुशील मौर्य , लखनऊ,डॉक्टर मोहिनी लखनऊ,डॉक्टर शिवानी लखनऊ,डॉक्टर चंद्रधर बाजपाई डॉक्टर रमेश कुमार ,द्वारा किया गया ।


पंचकर्म सेंटर के प्रबंधक डॉक्टर आर के यादव ने बताया कि इस तरह का आयोजन निगत एक वर्ष से अनवरत किया जा रहा है।और भविष्य मैं भी किया जाता रहेगा।आपने बताया की यह चिकित्सा पद्धति भारत वर्ष की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है।प्राचीन काल मैं इसी पद्धति की चिकित्सा द्वारा लोग स्वास्थ व दीर्घायु होते थे।आज के समय में भी कम खर्च करके शरीर को निरोगी रखा जा सकता है।

इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश गरीब व असहाय रोगियों का उपचार करना भी है।इस अवसर पर श्री के .के. श्रीवास्तव आर्मी स्कूल ज्ञान सिंह यादव ,सुरेश मिश्रा अनिल सरस्वती हरी नारायण, लाल श्रीवास्तव ,आनंद, मेराज खान राकेश ,मनोज यादव, मोनिका ,महिमा ,सोनिका यादव, बलराम ,अभिषेक ,डॉक्टर चंद्रधर बाजपाई ,गनेश ,सुशील तिवारी अरुण वर्मा आदि गणमान्य लोगो की उपस्थिति रहे

News Blast

Related posts