पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने मीडिया के साथ मनाया नये वर्ष का कार्यक्रम व दी शुभकामनाएं

 

अयोध्या।

समाजवादी पार्टी मीडिया और अखबारों को लोगो की आवाज उठाने वाला सशक्त पहरेदार मानती है। यह विचार आज कृष्णा पैलेस होटल में पूर्व मंत्री सपा नेता तेज नारायण पाण्डेय पवन ने मीडिया कर्मियों के साथ लंच के समय व्यक्त किया। श्री पाण्डेय ने कहा कि पुराना साल बीत रहा है दो दिन बाद नया साल आ रहा है, ऐसे में उन्होंने सभी रिपोर्टरों के प्रति शुभकामनाएं प्रदान किया।

उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, प्रवक्ता चौधरी बलराम सिंह यादव, जाफर मिशम, पंकज पांडेय,संटी तिवारी सहित कई सपा नेताओं के अलावा पत्रकारों में इंदुभूषण पांडेय, केवी शुक्ल, बनबीर सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, आकाश गुप्ता, समीर शाही, स्कंद दास , रूबी सोनी, महेंद्र उपाध्याय, , राज नारायण पांडेय, संजीव आजाद, भानु प्रताप सिंह प्रदीप श्रीवास्तव प्रदीप पाठक अमित सुरेश पाठक उग्रसेन मिश्र सुशील पाण्डेय दिनेश जायसवाल लाल जी तिवारी सुबोध श्रीवास्तव सहित तमाम अखबारों व इलेक्ट्रानिक, सोशल मीडिया के पत्रकार शामिल रहे।

Sameer Shahi

Related posts