नशीला पदार्थ खिलाकर चार पहिया वाहन चोरी करने वाले चोर गैंग का पर्दाफाश
एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने किया खुलासा

अयोध्या।
वाहन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 2 शातिर चोरों को कोतवाली नगर की पुलिस ने गिरफ्तार किया। शातिर चोर वाहन बुक कर ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर वाहनों की चोरी करते थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरों को हवाई पट्टी ओवर ब्रिज के पास से जनौरा फिर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
चोरों के पास से चोरी की 1 स्कोर्पियो,1 बोलोरो,1 बैटरी रिक्शा ,1 देसी पिस्टल तथा नशीले पदार्थ की पुड़िया भी पुलिस ने बरामद किया । दोनों शातिर चोर अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी प्रशांत वर्मा ने 25000 का इनाम भी दिया।
एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। चोरों का पुराना आपराधिक इतिहास है विभिन्न जिलों में इनके ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनके ऊपर मुकदमा लिख कर जेल भेजा जा रहा है ।