चौकी इंचार्ज रायगंज पर लगा दबंग भूमाफिया के साथ मिलकर सन्त की जमीन कब्जा कराने का गंभीर आरोप
गैरकानूनी रेस्टोरेंट बन्द नही हुआ तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे महामंडलेश्वर राजीव लोधेश्वर महाराज

अयोध्या । स्टेशन रोड पर भू माफिया द्वारा गैर कानूनी रूप से खोले गए हनुमत पैलेस रेलवे स्टेशन रोड मोहल्ला जलवान पुरा अयोध्या के द्वारा गैर क़ानूनी तरीके से खोले गये हनुमत रेस्टोरेंट को न बंद करवाया गया तो एटा जनपद के भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता महामंडलेश्वर राजीव लोधेस्वर महाराज पीड़ित राम सजन वर्मा के परिजनों व अपने शिष्यों के साथ अनिश्चित कालीन आमरण अनशन कर भूख हड़ताल पर हनुमत रेस्टोरेंट के सामने ही धरना प्रदर्शन करेंगे।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता महामंडेश्वर राजीव लोधेश्वर महाराज ने बताया की पीड़ित राम सजन वर्मा जो ग्राम जियनपुर थाना कोतवाली अयोध्या के रहने वाले ने बताया की उनकी पुस्त दर पुस्त पट्टे की जमीन ले रखा है जिसे चारों तरफ घिरवाकर तीन दुकानें शटर लगी हुई तथा तीन आवासीय कमरों का निर्माण वर्ष 1990 में स्वयं करवाया है जो तत्कालीन नगर पालिका अयोध्या में 6 अप्रैल 1990 को पीड़ित राम सजन वर्मा के पुत्र संजय वर्मा के नाम मकान न० 11/6/39A दर्ज चला आ रहा है। उस पर भू माफिया के द्वारा गैर क़ानूनी तरीके से अयोध्या पुलिस व राय गंज चौकी प्रभारी राम प्रकाश मिश्रा के मिली भगत से विगत 23 जून 2022 को हनुमत रेस्टोरेंट खोल दिया गया। जब की पीड़ित राम सजन वर्मा के पक्ष में 20 जून 2010 पारित है। उच्च न्यायालय लखनऊ खंड पीठ के द्वारा भी 1 फरवरी 2022 ई० को पीड़ित राम सजन वर्मा के पक्ष में आदेश पारित किया गया है विवादित जमीन, मकान, दूकान पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न की जाये तथा न्यायालय के आदेश का पालन कराया जाये।
विपक्षी रामभद्र और चौकी प्रभारी राय गंज राम प्रकाश मिश्र के द्वारा मिली भगत करके अपने झूठी आख्या न्यायालय व प्रशासनिक अधिकारियों को देते रहते हैं महामंडलेश्वर राजीव लोधेश्वर महाराज ने बताया की इस मामले की शिकायत स्वयं पीड़ित राम सजना वर्मा की तरफ से 25 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश शासन से कर रखी है तथा 6 अगस्त 2022 को भी अयोध्या जिलाधिकारी व एसएसपी अयोध्या को भी शिकायती पत्र देकर हनुमत रेस्टोरेंट बंद करने तथा गुंडा गर्दी के बल पर पीड़ित राम सजन वर्मा की अयोध्या रेलवे स्टेशन स्थित जमीन मकान दुकान कब्जे से मुक्त करने की मांग की गई है।