पूर्व एमएलसी पर कार्यवाही को लेकर युवा सपाइयों ने जिला कार्यालय पर दिया धरना

अयोधया।
बीते दिनों सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के जनपद आगमन के दौरान पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और सपा सेक्टर प्रभारी रोहित यादव के बीच हुए विवाद को लेकर रोहित यादव के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने गुलाबबाड़ी स्थित पार्टी दफ्तर पर धरना दे कर पूर्व एमएलसी पर कार्रवाई की मांग की। चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई त्यागपत्र देकर पार्टी का झंडा जलाएंगे। हालांकि सूचना पर पहुंचे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने ज्ञापन लेकर धरना समाप्त कराया।

बता दे कि मुलायम यूथ बिग्रेड के पूर्व जिला अध्यक्ष शनि यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता शनिवार को बैनर पोस्टर ले पार्टी दफ्तर पहुंच गए। कार्यालय बंद होने के कारण परिसर में धरना देने लगे। आरोप लगाया कि तीन दिन पहले हुए विवाद की शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि कार्यकर्ता का कोई मान नहीं है तो पार्टी में योगदान का औचित्य नहीं है।
रोहित यादव ने कहा कि पूर्व एमएलसी को पार्टी से इस्तीफा देना चाहिए और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि अब ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी को लेकर बड़ा फैसला करना होगा। वहीं पीड़ित रोहित यादव ने कहा कि पूर्व एमएलसी व उनकी पुत्री द्वारा उनका सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया जो सहन नहीं कर सकते हैं। करीब एक घंटे तक कार्यकर्त्ता धरना दे नारेबाजी करते रहे।

धरने में राजन यादव, शनि यादव,इन्द्रसेन पहलवान ,तौसीफ खान, अनिल यादव, शिवम गुप्ता समेत अन्य शामिल रहे। नगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने बताया कि सूचना पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय व नगर कमेटी ने पहुंच कर धरना समाप्त करा दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष तक उनकी बात रखी जाएगी। नगर महासचिव ने कहा कि शीघ्र ही विवाद का समाधान करा लिया जायेगा।

Sameer Shahi

Related posts