सोनी, मल्लिका मिस व प्रभजीत, जैनेंद्र मिस्टर फ्रेशर चुने गए

 

रिपोर्ट-दिनेश जायसवाल

मिल्कीपुर अयोध्या।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग में फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ एस सी विमल व अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्वलन कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत गाकर शिक्षकों का स्वागत किया।
फ्रेशर पार्टी के दौरान मिस व मिस्टर चुने जाने को लेकर छात्र-छात्राओं में होड़ मची रही। प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने गीत एवं संगीत, नृत्य सहित कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया एवं कलाओं का प्रदर्शन किया। एमएससी प्रथम वर्ष के प्रभुजीत शुक्ला एवं सोनी यादव और पीएचडी प्रथम वर्ष से जैनेंद्र प्रताप एवं मल्लिका जयसवाल को मिस्टर एवं मिस फ्रेशर चुना गया।

मिस एवं मिस्टर फ्रेशर चुने जाने को लेकर विभागाध्यक्ष डॉ एस सी विमल ने विजेता प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए इससे उनकी प्रतिभा है सामने निखर कर आती है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Sameer Shahi

Related posts