ब्रेकिंग न्यूज़

मेदांता हॉस्पिटल की नई पहल:

अब अयोध्या में व्यापक देखभाल के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियमित उपलब्धता

 

– कार्डियोलॉजी, एंडोक्राइन सर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, पीडियाट्रिक कार्डियो, पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी और न्यूरोलॉजी के लिए मिलेगा विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श
– मरीजों को नहीं जाना होगा महानगरों की ओर, मिलेगी अपने ही शहर में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा

अयोध्या, 15 अप्रैल, 2025:

अब अयोध्या और आसपास के जिलों के मरीजों को गंभीर और जटिल बीमारियों के इलाज और व्यापक देखभाल के लिए घर से दूर किसी बड़े शहर नहीं जाना पड़ेगा। मेदांता हॉस्पिटल की नई पहल के अंतर्गत, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम अब अयोध्या में नियमित रूप से ओपीडी सेवा प्रदान करेगी। यह सुविधा न केवल मरीजों की यात्रा की परेशानी को कम करेगी, बल्कि उन्हें अपने ही शहर में विश्वस्तरीय चिकित्सा सलाह और देखभाल भी उपलब्ध कराएगी।

मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस सेवा के तहत विशेषज्ञ डॉक्टर हर सप्ताह विभिन्न दिनों में ओपीडी के लिए उपलब्ध रहेंगे। डॉ. अनिवाश सिंह (कार्डियोलॉजी) प्रत्येक महीने के दूसरे मंगलवार को केयर और निर्मला हॉस्पिटल में, डॉ. रोमा प्रधान (एंडोक्राइन सर्जरी) दूसरे शुक्रवार को लोकप्रिय हॉस्पिटल, डॉ. अमित पाण्डेय (मेडिकल ऑन्कोलॉजी) दूसरे शनिवार को चिरंजीवी और निर्मला हॉस्पिटल में, डॉ. रोली श्रीवास्तव (पीडियाट्रिक कार्डियो) और ऋचा तिवारी (पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी) चौथे बुधवार को कौशल चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में, डॉ. सुनील शुक्ला (न्यूरो सर्जरी) चौथे शुक्रवार को निर्मला हॉस्पिटल में, डॉ. भरत सिंगल (जीआई ऑन्कोलॉजी और बैरियाट्रिक सर्जरी) पहले शुक्रवार को राज राजेश्वरी हॉस्पिटल में को मरीजों को परामर्श देंगे।

मेदांता हॉस्पिटल से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टर अपने-अपने क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता और वर्षों के अनुभव के साथ अयोध्या के लोगों के लिए विभिन्न रोगों के लिए नियमित परामर्श देंगे।

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अनिवाश सिंह दिल की बीमारियों जैसे कोरोनरी आर्टरी डिज़ीज़, हृदय गति की अनियमितता (एरिद्मिया), हार्ट फेल्योर, और हार्ट अटैक की रोकथाम में विशेषज्ञ हैं। वे एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी जैसे इंटरवेंशनल प्रक्रियाओं के माध्यम से आधुनिक इलाज उपलब्ध कराते हैं। एंडोक्राइन सर्जन डॉ. रोमा प्रधान थायरॉइड, पैराथायरॉइड, एड्रिनल और पैंक्रियाज से संबंधित हार्मोनल विकारों की जटिल सर्जरी में दक्ष हैं।

मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अमित पाण्डेय कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी, टारगेटेड थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी जैसी नवीनतम और प्रभावी तकनीकों का प्रयोग करते हैं। पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रोली श्रीवास्तव बच्चों में जन्मजात दिल की बीमारियों की जांच और इलाज में विशेषज्ञ हैं, जबकि पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट ऋचा तिवारी मिर्गी, ऑटिज़्म, सेरेब्रल पाल्सी और न्यूरोमस्कुलर विकार जैसे बच्चों के न्यूरोलॉजिकल रोगों के सटीक निदान और उपचार में दक्ष हैं।

न्यूरो सर्जन डॉ. सुनील शुक्ला ब्रेन ट्यूमर, रीढ़ की हड्डी की समस्याएं, हाइड्रोसेफेलस और ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी जैसी जटिल स्थितियों की सर्जरी करते हैं। जीआई ऑन्कोलॉजी और बैरियाट्रिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. भरत सिंगल पेट, आंत, लीवर, पित्ताशय और पैंक्रियाज़ से संबंधित कैंसर का इलाज करते हैं और मोटापे के सर्जिकल समाधान जैसे बैरियाट्रिक प्रक्रियाओं में भी विशेषज्ञता रखते हैं।

मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया, “हमारी यह पहल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए भी बेहतरीन चिकित्सा सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। हमारा उद्देश्य यही है कि रोग की पहचान और इलाज में देरी न हो, और मरीजों को समय पर विशेषज्ञों की सलाह मिल सके।”

यह सेवा अयोध्या जैसे ज़िलों के लिए एक बड़ी सौगात है, जहां जटिल बीमारियों के इलाज के लिए अक्सर लोगों को बड़े शहरों में जाना होता है। अब कार्डियोलॉजी, एंडोक्राइन सर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, पीडियाट्रिक कार्डियो, पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के इलाज के लिए मरीजों को लंबा इंतज़ार या दूर की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

Sameer Shahi

Related Articles

Back to top button
08:30