डीएम कमिश्नर के आदेश को नही मानता लेखपाल

अयोध्या।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के कुचेरा सीताराम पुरवा के लेखपाल के लिए कमिश्नर व डीएम का भी आदेश कोई मायने नही रखता है।पीड़ित किसान के सैकड़ो प्रार्थना पत्र पर चक मार्ग खाली कराने के बजाय लेखपाल तहसील के कानूनगो नायब तहसीलदार व उच्चाधिकारियों को सिर्फ मौखिक सूचना देकर पल्ला झाड़ ले रहा है।

मामला तहसील क्षेत्र के कुचेरा सीताराम के पुरवा का है जहां के निवासी किसान रमेश चंद सालों से अपने खेत के चक मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिये एसडीएम से लेकर कमिश्नर तक प्रार्थना पत्र दे चुके है। आधिकरियो ने चेकमार्ग से अतिक्रमण हटवाने का आदेश भी कर दिया लेकिन खुद को सबसे बड़ा समझने वाला लेखपाल अतिक्रमणकारियों से मिलभगत करके लगातर झूठी रिपोर्ट लगकार आधिकरियो के आदेश की नाफरमानी करता चला आ रहा है। जिससे किसान रमेश चंद काफी परेसान है। रमेश का कहना है कि विपक्षियों ने सिर्फ चेक मार्ग को ही नही खत्म किया बल्कि खेत के चारो तरफ बिजली का तार दौड़ा दिया है जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। जिसकी लगातार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है।

उन्होंने बताया कि जब वह उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते है तो लेखपाल से रिपोर्ट मांगी जाती है। जिस पर लेखपाल झूठी रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह कर देता है।मनमानी पर उतारू लेखपाल साफ कहता है कि”तुम जितनी रिपोर्ट मांगोगे हम उतनी देंगे पर इसके सिवा कुछ नही करेंगे।

Sameer Shahi

Related posts