अयोध्या।
जनपद अयोध्या के विकासखंड तारुन की ग्रामसभा कोरो राघव पुर को उत्कृष्ट और अच्छे कार्य के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार मिला है। पुरस्कार की राशि 9 लाख रुपए ग्राम सभा के खाते में विकास कार्यों के लिए शासन द्वारा भेज भी दी गई है। ग्राम सभा कोरो राघवपुर ग्राम मुख्यमंत्री पुरस्कार के साथ-साथ शासन द्वारा मॉडल गांव में भी चयनित कर लिया गया है। लगातार विकास कार्यों को महिला ग्राम प्रधान रुचि सिंह द्वारा कराए जाने के चलते ग्राम सभा को पुरस्कृत किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान कोरो राघवपुर रुचि सिंह ने बताया कि ग्राम सभा में प्रधान बनते ही रुचि सिंह ने ग्राम सभा में मिनी स्टेडियम, अंत्येष्टि स्थल, हॉस्पिटल, सरकारी ट्यूबवेल, ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्मार्ट क्लास, ग्राम सभा के बीच स्थित पौराणिक स्थल लालशाह दादा सागर का सौंदर्यीकरण, पूर्व में बने पंचायत भवन का सौंदर्यीकरण, विकलांग और सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य, ग्राम सभा में अलग-अलग मजरे में 9 इंटरलॉकिंग कार्य सहित विकास कार्य कराय हैं।
लगातार ग्रामसभा में इन्हीं विकास कार्यों के कराए जाने के चलते मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्रामसभा को मुख्यमंत्री पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है । इसी के साथ ही शासन द्वारा कोरो राघव पुर गांव को मॉडल गांव में भी चयनित कर लिया गया है । जिसके चलते ग्रामसभा का विकास और भी अच्छा होगा। ग्राम सभा में जिले के आला अधिकारियों सहित विकासखंड तारुन के अधिकारी कर्मचारियों सहित ग्राम सचिव करमराज के भरपूर सहयोग के चलते ग्राम सभा में विकास कार्य हुए हैं । जिसका लाभ ग्राम सभा को पुरस्कार के रुप में प्राप्त हुआ है। इसका श्रेय भी ग्राम वासियों को जाता है।