अयोध्या ,दर्शननगर ।
अयोध्या के दर्शननगर स्थित यश पैका लिमिटेड मे संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन के पाइलट प्रोजेक्ट का सफल परिक्षण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिसमे सीपीपीअर आई के निदेशक डॉ गुप्ता और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ ए के दीक्षित ने यश पैका में किये गए LHT टेक्नोलॉजी के सफल पाइलट परिक्षणों के परिणामों को साझा किया और UNIDO पेपर प्रोजेक्ट के तहत किये गए महत्वपूर्ण हस्तक्षपो पर जोर दिया।इस दौरान यूनिडो के तकनीकी विशेषज्ञ डॉ अर के जैन, सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ एम के गुप्ता तथा यश पैका के ऑपरेशन हेड थॉमस जेम्स ने सभी कागज उद्योगों को इस “ब्लैक लिकर हीट ट्रीटमेंट” तकनीक का लाइव प्रदर्शन किया एवं इससे होने वाले लाभ की पुष्टि की।यश पैका लिमिटेड के एमडी जगदीप हीरा ने पाइलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर सभी को बधाई दी और इसे कागज उद्योग में क्रांति लाने योग्य तकनीक बताया।वही लायसन हेड गौतम घोष ने बताया कि इससे पेपर मिलें अपने ऊर्जा उत्पादन को और बेहतर कर पाएंगी और कागज बनाने की विधि में इस्तेमाल किये जाने वाले रसयानों का और बेहतर निष्कर्षण कर पाएंगे।बता दे कि उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समर्थित एक पायलट प्रोजेक्ट – “ब्लैक लिकर हीट ट्रीटमेंट” जनवरी माह में यश पैका लिमिटेड में चालू की थी जो सफल हो गयी है।इस कार्यक्रम के दौरान यश पैका के ऑपरेशन हेड थॉमस जेम्स, रसायन एवं ऊर्जा प्रमुख प्रशांत सिन्हा, इंजीनियरिंग हेड नरेंद्र अग्रवाल, कमर्शियल हेड मनोज मौर्या, एनवायरनमेंट हेड शशि वर्मा, पल्प हेड धर्मवीर शर्मा, रिसर्च एंड डेवलपमेंट हेड मीनू जोशी, 20 अन्य कागज उद्योग के प्रतिनिधि एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।