अयोध्या।
बाबा करुणाकर मिश्र शिक्षा जगत के एक जानी मानी हस्ती थे। ग्रामीण अंचल तारुन ब्लाक में उन्होंने चंद्रशेखर आजाद विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा की ज्योति जगाने का कार्य किया। कामना है कि उनकी आत्मा हमें सतत् सन्मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करती रहे। उक्त विचार गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद विद्यालय नंसा बाजार में उनके दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति आवरण के पश्चात मुख्यातिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया।
विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य तिलकधारी सिंह ने स्व0 बाबा करुनाकर मिश्र के साथ बिताए गए अपने संघर्षों को याद करते हुए कहा कि अध्यनकाल में ही आप साकेत कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित होकर इस क्षेत्र का मान बढ़ाया। वकालत प्रारम्भ की तथा तहसील बीकापुर के विख्यात अधिवक्ता के रूप में चर्चित हो गये थे।
वर्ष 1974 में कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी को जन सहयोग से इसी धरती पर, पिछड़े क्षेत्र में चन्द्रशेखर आजाद विद्यालय नन्सा की स्थापना की। सम्प्रति यह शिक्षण संस्थान डिग्री स्तर तक की शिक्षा देकर शिक्षा की ज्योति से क्षेत्र को आलोकित कर रहा है। उनकी प्रेरणा से आज यह विद्यालय बालिका शिक्षा का प्रमुख शिक्षा केन्द्र है। जिससे जनपद के लब्ध प्रतिष्ठ लोकप्रिय जन नेता के रूप में आपकी पहचान है। श्री मिश्र 2016 में अस्वस्थ हो गये मुखर वाणी के लिए विख्यात व्यक्तित्व ने मौन साधना कर ली। 21 जून 2020 को जब सूर्य की किरणें मकर रेखा पर चमक रही थी उसी समय जगमगाता हुआ यह सितारा अस्त हो गया। उन्होंने कहा कि आजीवन आत्मीयता उड़ेलने वाले माननीय डा० निर्मल खत्री जी जीवन के अन्तिम क्षण में भी साथ रहे।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मलखान सिंह कांग्रेस नेता अशोक सिंह, राम दास वर्मा, प्रधानाचार्य सुनील सिंह, संतोष सिंह, हरिराम वर्मा, सत्यप्रकाश मिश्र, विश्वप्रकाश मिश्र पुत्रवधू ममता कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।