अयोध्या।
योग गुरु पूज्य स्वामी अवधेशानंद जी महाराज ने सोमवार को अयोध्या नगर निकाय के वार्ड संख्या 27 हनुमत नगर में निर्दल प्रत्याशी आकाश कुमार के चुनाव कार्यालय का सैकड़ो समर्थकों के बीच फीता काटकर उदघाटन किया।
चुनाव कार्यालय के उदघाटन के पश्चात स्वामी जी महाराज ने स्थानीय वार्ड वासियों से आकाश कुमार को जिताने की अपील करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। प्रत्याशी आकाश कुमार ने स्वामी जी महाराज के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड वासियों ने उन्हें सेवा का अवसर दिया तो हनुमत नगर वार्ड को नगर निकाय का मॉडल वार्ड बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इस अवसर पर राघवेंद्र शुक्ला,आरपी पांडेय वैद्य,सुशांत त्रिपाठी,रामानंद मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।