अयोध्याउत्तर प्रदेश

अनीता शरद पाठक को मिला ग्रामोद्योग आचार्य भवन का समर्थन

बीजेपी के बागी नेता शरद पाठक बाबा की पत्नी है अनीता

अयोध्या।
भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी अनीता शरद पाठक बाबा को आज अयोध्या महानगर क्षेत्र के ग्रामोद्योग आचार्य भवन द्वारा समर्थन प्राप्त हुआ।प्रचार प्रसार शुरू करके लोगों से ईवीएम पर शंख का बटन दबाकर शंखनाद करके , अनीता शरद पाठक बाबा को अयोध्या महापौर चुनाव में विजय बनाने की अपील किया।

शरद पाठक बाबा ने लोगों से कहा कि ग्रामीण इलाके जो कि इसी बार नगर निगम में जोड़े गए हैं और शहरी क्षेत्रों में, जब तक नगर निगम की सारी सुविधाएं नहीं पहुंचेंगी , तब तक किसी प्रकार का हाउस टैक्स नहीं लिया जाएगा। हाउस टैक्स माफ रहेगा।
वार्डों में लोगो को अच्छी सड़कें और और संपूर्ण जलनिकासी की व्यस्था देने का वादा भी किया।

साथ ही चुनाव चिन्ह शंख से निर्दलीय प्रत्याशी अनीता पाठक के पक्ष में वितरित किया पत्रक।
पत्रक के माध्यम से बताया कि जलभराव मुक्त अयोध्या , हाउस टैक्स माफ , संविदा कर्मियों का नियमितीकरण , आधुनिक बारातघर , गौशाला में सुधार जैसे 25 मुद्दों पर चुनाव लड़ रही हैं अनीता शरद पाठक बाबा ।

सभी लोगों से ई.वी.एम. पर शंख का बटन दबाकर शंख नाद करने की अपील किया ।
शंख चुनाव पर बटन दबाकर अयोध्या से निर्दलीय महापौर के प्रत्याशी अनीता पाठक को चुने।

जनसंपर्क अभियान में यश पाठक बाबा, शरद प्रताप सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र यादव ,आकाश यादव ललित शर्मा, राधेश्याम यादव , दीपक यादव , चंदन यादव ,अनिल देव पांडे, पवन द्विवेदी , श्याम जी भारती , शिवा शर्मा, तुषार, कल्लू पांडे, देशराज यादव, अजीत यादव आदि समर्थक लोग रहे मौजूद।

Sameer Shahi

Related Articles

Back to top button