दो असलहा तस्कर 5 पिस्टल के साथ गिरफ्तार

अयोध्या जनपद की कोतवाली नगर पुलिस को अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र के ही साई दाता कुटिया के पास दो अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है इनके पास से पांच पिस्टल और पांच कारतूस बरामद हुए हैं, यह सभी पिस्टल बिहार के छपरा से सस्ते दामों में खरीद कर लाए गए थे और महंगे दामों में राम नगरी अयोध्या में बेचने की योजना थी

IMG-20220621-WA0013
WhatsApp Image 2023-07-16 at 10.06.47
Print Ads_1

लेकिन इससे पहले ही कोतवाली नगर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा, सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इससे पूर्व में लखनऊ की गोमती नगर पुलिस भी 5 अवैध असलहो के साथ गिरफ्तार कर चुकी थी और यह इस समय जमानत पर थे, सीओ ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है और असलहा किसने बेचा और असलहा अयोध्या में किसको बिकना था इसकी तहकीकात की जा रही है,

फिलहाल दोनों असलहा तस्करों पर 1 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, दोनों असलहा तस्कर अयोध्या जनपद के ही थाना पुराकलंदर व थाना गोसाईगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं।

News Blast

Related posts