देश

हरियाणा में रामनगरी के लाल को कफ़न तक नसीब न हुआ

सीएम योगी से मिलेगा मृतक का परिवार बताएगा व्यथा

अयोध्या।

रामनगरी अयोध्या के एक लाल की हरियाणा के नूह में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई और हरियाणा में मृतक को कफ़न तक नसीब नहीं हुआ, यह हरियाणा सरकार की कितनी बड़ी संवेदनहीनता है की रामनगरी अयोध्या के लाल का चड्डी और बनियान में पोस्टमार्टम कराया गया, इस संवेदनहीनता पर मृतक के परिजन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी व्यथा बताएंगे ताकि उत्तर प्रदेश के किसी व्यक्ति की हरियाणा या अन्य प्रदेश में ऐसी दुर्गति न हो, दरअसल हरियाणा के नूह में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई घटना में अयोध्या के कुलदीप सिंह के घर पर हादसे की घटना सुनते ही कोहराम मच गया परिवारजन सदमे में है क्योंकि घटना में मृतक 35 वर्षीय कुलदीप सिंह की तीन मासूम बेटियां हैं बड़ी बेटी की उम्र महज 12 वर्ष वही परिवार में दो छोटे भाई माता व पिता है परिवार में बड़ी खर्च में बड़ी जिम्मेंदारी कुलदीप सिंह पर ही थी जिससे घर का खर्च चलता था और परिवारजन खेती करते है बेटियों का रो रो बुरा हाल वही परिवार में मृतक के भाई और पत्नी ने रो-रोकर मीडिया के सामने आप बीती बताया, अयोध्या का कुलदीप सिंह एफको इंफ्राटेक कंपनी में सुपरवाइजर थे और घटना के दिन ट्रक पर बैठकर अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे,हादसे का कारण बनी तेज रफ्तार कार रोल्स रॉयस फैंटम के मालिकों के प्रभाव में पुलिस व अस्पताल ने कोई कार्य नहीं किया, हरियाणा में अस्पताल में मृतक के भाई के साथ अभद्रता की गई, पोस्टमार्टम हाउस तक शव को नग्न भेजा गया वही परिजनों से खून से लथपथ जवान बेटे का शव उठाया गया, मृतक को कफ़न तक नहीं दिया गया, साथ ही पुलिस पर बड़ा आरोप है हरियाणा पुलिस ने भी संवेदनशीलता नही दिखाई,अब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मृतक कुलदीप सिंह की पत्नी और परिजन मुलाकात कर पशुवत व्यवहार न हो इसके लिए निवेदन करेंगे, यही नहीं प्रधानमंत्री को शिकायती पत्र भेज कर हरियाणा सरकारी कर्मचारियों के द्वारा किए गए व्यवहार पर कार्रवाई की मांग करेंगे,वही परिवार ने कहा क्या अब इंसान की कोई कीमत नहीं रह गई है अमीर जो चाहे वह किसी को भी ठोक दें , अमीरजादे की गलती से उनकी पत्नी और बच्चीयों का पूरा जीवन बर्बाद हो गया है।

Sameer Shahi

Related Articles

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms