बेटे ने कर दी मां की हत्या

प्रयागराज
करेली इलाके में परिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने जमकर बवाल काटा। आरिफ नाम के व्यक्ति ने चापड़ से अपनी मां और पिता पर हमला कर दिया। मां अनीशा बेगम की हत्या कर दी। बचाव में आए पिता घायल हो गए। हंगामा होने के बाद पुलिस पहुंची, तो युवक ने घर के अंदर आग लगा दी। बाहर खड़ी भीड़ और पुलिस वालों पर एसिड और पत्थर फेंकने लगा। दमकल को बुलाया गया तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया।

IMG-20220621-WA0013
WhatsApp Image 2023-07-16 at 10.06.47
Print Ads_1

पुलिस मौके पर पहुंचकर घर में घुसने का प्रयास किया। तो युवक ने रसोई में रखे गैस सिलेंडर में आग लगा दी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले घर में फेंके तो युवक पथराव करने लगा। करीब 2 घंटे तक हंगामा होता रहा। मौके पर कई थाने की फोर्स पहुंच गई। किसी तरह से पुलिस घर के अंदर घुसी। घायल आरिफ को गिरफ्त में लिया। अनीशा बेगम की डेडबॉडी पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है। घायल मोहम्मद कादिर को स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया है।

News Blast

Related posts