कचहरी का रास्ता बंद हुआ तो नहीं बनने देंगे फ्लाईओवर-अध्यक्ष बार एसोसिएशन

 

अयोध्या।
जिले के मोदहा रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर व 14 कोसी परिक्रमा के चौड़ी करण के जद में वकीलों का मकान आने पर बार एसोसिएशन ने आज धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्ष कालिका मिश्र की अगुवाई में धरना प्रदर्शन हुआ। उन्होंने कहा कि फ्लाई ओवर से कचहरी का रास्ता बंद हुआ तो वे उसे नहीं बनने देंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन को बार एसोसिएशन ने चेतावनी भी दी।

कालिका प्रसाद मिश्र ने आगे कहा कि फ्लाई ओवर कार्य में लगे हुए विभाग के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है। फ्लाईओवर का निर्माण बिना रणनीति बनाकर किया जा रहा है जिससे आम जनता को आने वाले समय में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। शांति मार्च में हजारों की संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे I

Sameer Shahi

Related posts