अयोध्या।
63 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नवीन मंडी अयोध्या प्रांगण में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ का 85वा स्थापना दिवस मनाया गया। छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस पर सर्वप्रथम बटालियन मुख्यालय में स्थापित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
जवानों को संबोधित करते हुए कमांडेंट
ने कहा की सीआरपीएफ का इतिहास इसके स्थापना के दिन से अभी तक गौरवमई रहा है। सीआरपीएफ के बहुत से जवानों व अधिकारियों ने देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात रहते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर शहादत को गले लगाया। सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों द्वारा 21 अक्टूबर 1959 में हॉट स्प्रिंग लद्दाख में हुई चीनी हमले, 9 अप्रैल 1965 में गुजरात के रण आफ कच्छ में सरदार पोस्ट पर हुए हमले 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए हमले और 5 जुलाई 2005 में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या पर हुए हमले को अपने अदम्य साहस व शौर्य का परिचय देते हुए विफल कर दिया गया था। हमें हमारे सभी शहीद जवानों को याद रखने के साथ ही उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। सीआरपीएफ के कर्तव्य परायणता तथा शौर्य के प्रदर्शन को देखते हुए 2800 पदकों से सम्मानित किया गया है।
उक्त समारोह में छोटेलाल कमांडेंट, श्री सरकार राजारमन द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अजय कुमार उप कमांडेंट, श्री राणा प्रताप यादव उप कमांडेंट सहित अन्य अधिकारीगण एवं अधीनस्थ अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहे।