अयोध्या।
9 अगस्त को दिल्ली विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति संकल्प समारोह का वृहद आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर के आवाहन पर “नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के तहत आयोजित किया जा रहा है। जिसमे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से हजारों लोग संकल्प समारोह में शामिल होंगे। उक्त जानकारी नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान के प्रदेश प्रभारी विजय प्रताप गौतम ने दी। गौतम ने बताया कि देश में नशामुक्ति अभियान शुरू किया गया है जो लोग भी उनसे जुड़ना चाहते हैं, जुड़ सकते हैं।
बता दें कि कौशल किशोर के बेटे की जान साल 2020 में चली गई थी। जिसके बाद कौशल किशोर ने ट्वीट किया, ” मैं खुद सांसद हुआ, मेरी पत्नी विधायक होने के बाद भी अपने बेटे की जिंदगी नशे से नहीं बचा पाया लेकिन मैं चाहता हूं कि अब कोई भी मां और पिता अपने बच्चे को नशे के कारण ना खो दे, नशे की वजह से कोई महिला विधवा न हो, कोई बच्चा नशे की वजह से बिन बाप का ना हो। नशे की वजह से कोई बहन अपने भाई को न खो दे और नशे की वजह से किसी के भी पारिवारिक सदस्य की मौत ना हो इसलिए मैं “नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के माध्यम से पूरे देश को जागरूक कर नशामुक्त भारत बनाना चाहता हूं।”
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का लक्ष्य है कि वो नहीं चाहते हैं कि कोई बच्चा बिना बाप का रहे और नशे से किसी के परिवार के सदस्य की मौत हो, इसीलिए नशामुक्ति अभियान शुरू किया है।