अयोध्याउत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए अयोध्या में बना स्वच्छता कंट्रोल रूम

अयोध्या को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अयोध्या नगर निगम ने शहर के कौशलपुरी कॉलोनी में नए जोनल कार्यालय बनाया है, इस जोनल कार्यालय में स्वच्छता कंट्रोल रूम और स्वच्छता कंट्रोल रूम में एक वार रूम भी बनाया गया है जिसमें संबंधित वार्डो की स्वच्छता का लाइव फीड लिया जाएगा, आज अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी और नगर आयुक्त विशाल सिंह ने नए जोनल कार्यालय का उद्घाटन किया

उद्घाटन के बाद महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने वार रूम में लाइव जुड़कर फील्ड में काम कर रहे कर्मचारियों से फीडबैक भी लिया, इस दौरान महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि संबंधित वार्डो की स्वच्छता से संबंधित जो भी कार्य होंगे इसी जोनल कार्यालय से निस्तारित किए जाएंगे, दरअसल अयोध्या नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है, स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए नगर निगम पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है, अब स्वच्छता को लेकर कंट्रोल रूम में बने वार रूम से फील्ड में काम कर रहे कर्मचारियों से लाइव फीड लिया जाएगा, दरअसल अयोध्या सीएम योगी के विशेष नगरियो में एक नगरी है जिसको वर्ल्ड लेवल का सिटी बनाने के लिए सीएम योगी पहले ही घोषणा कर चुके हैं और अब इस पर पालन भी शुरू हो चुका है, स्वच्छता रैंकिंग में ऊपर आने के लिए नगर निगम वार्डो की सफाई के लिए अभियान चलाएगा

टॉयलेट नाली और वार्डो की सफाई के लिए सफाई कर्मी जो नियुक्त किए गए हैं उनसे लाइव फीड भी लिया जाएगा, कोई भी जो।वार्ड का निवासी सफाई संबंधित सीधे कंट्रोल रूम में शिकायत कर सकेगा, शिकायत को लेकर नगर निगम पहले ही टोल फ्री नंबर जारी कर चुका है।

News Blast

Related Articles

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms