उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़

उत्तरप्रदेश में 15 आईपीएस का तबादला

अयोध्या जोन के डीआईजी बने अमरेंद्र प्रसाद सिंह

योगी सरकार ने देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। सिद्धार्थनगर, सीतापुर, मऊ, सुल्तानपुर व सोनभद्र के पुलिस कप्तान बदले गए है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात दो डीसीपी को जिले की कमान सौंपी गई है

अयोध्या जोन के डीआईजी बने अमरेंद्र प्रसाद सिंह

सोनभद्र एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के डीआईजी प्रमोट होने पर उन्हें डीआईजी अयोध्या बनाया गया है।प्रयागराज से आये आईजी अयोध्या कवींद्र प्रताप सिंह को पीएसी भेजा गया है। एसपी वाराणसी ग्रामीण अमित वर्मा को प्रमोट होने पर डीआईजी एसआईटी, लखनऊ बनाया गया है। वाराणसी में तैनात अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे को डीआईजी यातायात निदेशालय बनाया गया है।

सिद्धार्थनगर एसपी यशवीर सिंह को नई जिम्मेदारी देते हुए सरकार ने सोनभद्र का नया पुलिस कप्तान बनाया है। सूर्यकांत त्रिपाठी एसपी वाराणसी ग्रामीण बनाये गए है।इससे पहले वो 44वीं पीएसी वाहिनी मेरठ में सेनानायक के पद पर तैनात थे।लखनऊ में तैनात डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद को एसपी सिद्धार्थनगर बनाया गया है। लखनऊ के ही डीसीपी वेस्ट सोमेन बर्मा को एसपी सुल्तानपुर की जिम्मेदारी दी गयी है।मऊ एसपी धुले सुशील चंदभान को एसपी सीतापुर बनाया गया है। वहीं अविनाश पांडेय को मऊ जिले की कमान सौंपी गई है।

प्रमोट हुए DIG को मिली नई तैनाती
डीआईजी के पद पर प्रमोट हुए सुल्तानपुर एसपी विपिन कुमार मिश्रा को डीआईजी चित्रकूट जोन बनाया गया है।आईजी एसके भगत को चित्रकूट धाम जोन से हटा कर उन्हें आईजी भवन एवं कल्याण बनाया गया है।

एसपी राकेश प्रकाश सिंह को डीआईजी मिर्जापुर

डीआईजी के पद पर प्रमोट हुए सीतापुर एसपी राकेश प्रकाश सिंह को डीआईजी मिर्जापुर जोन बनाया गया है। वहीं डीआईजी आरके भारद्वाज को मिर्जापुर से बस्ती जोन की नई जिम्मेदारी दी गयी है।डीआइजी मोदक राजेश डी राव को मिर्जापुर से हटाया गया है। उन्हें डीआईजी सीबीसीआईडी बनाया गया है।

News Blast

Related Articles

Back to top button