एक पेड़ मां के नाम देश व्यापी अभियान के तहत किया पौधरोपण
स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में रहने के लिए कम से कम एक पेड़ अवश्य लगायें:उषा रावत
अयोध्या । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी अभियान अंतर्गत मिल्कीपुर विधानसभा 273 उपचुनाव में भाजपा से प्रमुख दावेदार उत्तर प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष उषा रावत ने कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय पलिया लोहानी में किया पौधारोपण इस अवसर उन्होंने कहा पेड़ पौधे पशु पक्षियों के लिए ही नहीं अपितु मानव जीवन के लिए के कई रुपों में उपयोगी है।
पेड़ पौधों का आध्यात्मिक महत्व भी खूब है।एक तरफ जहां इमारती लकड़ियां,जड़ी बूटियां व अन्य औषधियां मिलती है वहीं सनातन धर्म में नीम, पीपल की पूजा भी की जाती है। सभी लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में रहने के लिए कम से कम एक पेड़ अवश्य लगायें।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगन्नाथ वर्मा , डॉक्टर अजय सिंह ब्लॉक पीoटीoआईo ,राजेश तिवारी, चंद्रभान यादव ,राममिलन ,सतीश यादव ,भारती मिश्रा ,कपिल सिंह ,दिव्यांशु सिंह ,अशरफ खान के अलावा विद्यालय के टीचर्स व बच्चे रहे मौजूद।