बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि पर सपा नेताओं ने किया श्रद्धांजलि अर्पित

अयोध्या: समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी में बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव और पूर्व विधायक जयशंकर पांडे समेत तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया ने जीवनभर गरीब, मजदूर, दलित और पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष किया। उनके योगदान को पिछड़ा समाज आज भी याद करता है। पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने बाबूजी के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों के दुख-दर्द को समझा और उनके लिए काम किया। इस मौके पर चौरसिया कल्याण समिति अयोध्या के पदाधिकारियों समेत सपा के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sameer Shahi

Related posts