*SSP साहब की ईमानदारी पर बदनुमा दाग लगाने की साजिश!*
*कलम के कांटे से*
अयोध्या की *फन लैंड प्रदर्शनी* में खुलेआम चल रहा है *रिंग डालने वाला जुआ* और इसमें शामिल हैं बच्चे तक – *बालश्रमिकों से कराए जा रहे गैरकानूनी काम!* *श्रम विभाग और उसके अफसरों की कुम्भकर्णी नींद टूटने का नाम नहीं ले रही* और *फतेहगंज पुलिस चौकी ने तो जैसे अपनी आंखें ही मूंद ली हैं।*
*पुलिस बूथ सिर्फ दिखावे का सामान* भीतर न कोई तैनाती, न कोई निगरानी। चौकी पुलिस अवैध कमाई और वसूली में मस्त, और जुए के इस कारोबार से हजारों परिवार तबाही की ओर।
*चौंकाने वाली बात* – *रिंग डालो, इनाम पाओ जैसे खेलों में हर रोज़ बहाया जा रहा है काली कमाई का खून-पसीना।* वहीं, *SSP की सख्ती और पारदर्शिता से बौखलाए भ्रष्ट पुलिसकर्मी फतेहगंज चौकी से उनके खिलाफ रच रहे हैं साजिशें।*
💥 *कप्तान की ईमानदार छवि पर लग रहा दाग* जबकि *फतेहगंज चौकी के भ्रष्ट सिपाही बना रहे हैं अवैध कारोबारियों को ढाल।*
*अब सवाल ये है* – *SSP के निर्देशों का खुलेआम मज़ाक उड़ाने वाली ये चौकी कब होगी निलंबित?*
क्या प्रदर्शनी संचालकों और चौकी पुलिस की मिलीभगत से आने वाले समय में *अयोध्या के सैकड़ों घर बर्बादी की ओर नहीं धकेले जाएंगे?*
👉 *SSP के लिए जनता की उम्मीदें और सम्मान कायम है* – जरूरत है, *फतेहगंज चौकी जैसे काले धब्बों को हटाने की।*
📢 *अब देखना ये है कि SSP कब तक चुप रहते हैं या फिर ये बर्बादी की प्रदर्शनी बंद होती है!*
#अयोध्या #फनलैंड #जुआ #SSP #फतेहगंजपुलिस #ब्रेकिंगन्यूज