*“भैया… कहां चले गए?”*
*भाई की लाश पर बेसुध हुई बहन, गांव में पसरा सन्नाटा*
समीर शाही
अयोध्या।
बीकापुर में जिस चारपाई पर 22 साल का युवक सोया था, अब वहां सिर्फ खून के धब्बे और परिवार की चीखें रह गई हैं। सेना में जाने का सपना देखने वाला यह युवक अब सिर्फ तस्वीरों में मुस्कुराता नजर आएगा। उसकी हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि घर वाले अभी तक सदमे में हैं।
सुबह जैसे ही बहन को खबर मिली, वह दौड़ती हुई आई और भाई के टुकड़ों में बिखरे शव को देख बेसुध हो गई। बार-बार सिर्फ एक ही बात कहती रही—“भैया… तुम कहां चले गए?” मां की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे और पिता बार-बार बेहोश हो जा रहे थे।
‘देश की सेवा का सपना था उसका’
मृतक के बड़े भाई विनोद वर्मा ने बताया, “वह हर सुबह दौड़ता था, दिन में पढ़ाई करता और शाम को गांव के बच्चों को पढ़ाता था। उसका एक ही सपना था—सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना।”
गांव में फैली दहशत, हर कोई सहमा
घटना के बाद से पूरे गांव में खौफ का माहौल है। लोग घरों से कम निकल रहे हैं। कोई मान नहीं पा रहा कि कोई अपने ही भतीजे के साथ इतनी बेरहमी कर सकता है। गांव के बुजुर्ग कहते हैं, “पहली बार इतनी खौफनाक वारदात देखी है। ऐसा दुश्मन भी नहीं करता जो अपनों ने कर दिया।”
पुलिस का दावा—जल्द होंगे सभी आरोपी गिरफ्तार
एसपी देहात बलवंत सिंह ने कहा, “मामला बेहद संवेदनशील है। हर पहलू की जांच की जा रही है। दो आरोपी हिरासत में हैं और दो फरार हैं, जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।”