धन्नीपुर मस्जिद परियोजनाओं के नक्शे को जल्द से जल्द मिलेगी मंजूरी
अयोध्या धन्नीपुर मस्जिद परियोजनाओं के नक्शे को जल्द से जल्द मंजूरी के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से मुलाकात की है जो प्राधिकरण के पास लगभग एक साल से लंबित है।उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट – इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष ज़ुफ़र फारूकी ने मस्जिद ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें ट्रस्टी मोहम्मद राशिद, हाजी इमरान अहमद , अरशद अफजाल खान और ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन शामिल थे।इन सभी लोगों ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह से मुलाकात की। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने प्राधिकरण के पास एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मस्जिद परियोजना के नक्शों की जल्द से जल्द मंजूरी की संभावना पर चर्चा की।अयोध्या मस्जिद ट्रस्ट – इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने पिछले साल 25 मई को फाउंडेशन के दिवंगत ट्रस्टी कैप्टन अफजाल अहमद खान द्वारा ग्यारह सेटों में नक्शों के चित्र अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किए थे।ट्रस्ट ने परियोजना के नक्शे की स्वीकृति के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में पहले ही 5 लाख रुपये जमा कर दिए थे।दरअसल अयोध्या के फैसले के तहत धन्नीपुर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई 5 एकड़ भूमि पर एक मस्जिद और अन्य सुविधाएं विकसित की जानी हैं।अयोध्या के धन्नीपुर में परियोजना में 300 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, एक सामुदायिक रसोई है जो रोजाना लगभग एक हजार लोगों को भोजन खिलाएगी। महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद मौलवी अहमदुल्ला शाह के नाम पर एक शोध केंद्र और एक मस्जिद जिसमें दो हजार नमाजियों को एक ही समय पर समायोजित किया जा सकता है का निर्माण होना है ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने कहा कि हमने अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के साथ उपयोगी बैठक की और हमें उम्मीद है कि हमें जल्द ही अपनी मस्जिद परियोजना शुरू करने के लिए प्राधिकरण से मंजूरी मिल जाएगी” “हमने ड्राइंग से संबंधित मुद्दों पर वाइस चेयरमैन और मुख्य नगर योजनाकार के साथ चर्चा की है। सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि परियोजना की सुचारू मंजूरी सुनिश्चित करने के लिए और प्राधिकरण के साथ समन्वय करने के लिए अयोध्या में ट्रस्टी अरशद अफजाल खान को अधिकृत किया है।