राम मंदिर के नाम पर ठगे 3.85 करोड़, 2.15 करोड़ की रकम वापस

 

*साइबर थाना अयोध्या ने 372520 पीड़ितों को दिलाया राहत*

*आरोपी विदेशी नागरिक गिरफ्तार

अयोध्या।
श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर फर्जी वेबसाइट के जरिए 630695 लोगों से 3.85 करोड़ की ठगी की गई थी। साइबर थाना अयोध्या ने 372520 पीड़ितों को 2.15 करोड़ रुपये की रकम वापस कराई है। यह जानकारी एसएसपी डॉ0 गौरव ग्रोवर ने दी।

उन्होंने बताया कि फर्जी वेबसाइट के जरिए देशी नागरिकों से ₹51 और विदेशी नागरिकों से $11 प्रसाद डिलीवरी शुल्क के नाम पर वसूले गए थे। इस मामले में विदेशी नागरिक आशीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।ठगी गई रकम पेमेंट गेटवे पेटीएम, फोनपे, आईडीएफसी, मोबिक्विक, यस बैंक आदि के माध्यम से ली गई थी। बाकी ₹1.70 करोड़ की वापसी प्रक्रिया प्रगति में है।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। सराहनीय कार्य के लिए साइबर टीम को ₹15,000 के इनाम से नवाज़ा गया।

*पैसा वापस दिलाने वाली टीम में शामिल थे*
प्रभारी निरीक्षक मो. अरशद, निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल रवि यादव, राजकुमार गौतम, प्रेम प्रकाश और आरक्षी पंकज।

Sameer Shahi

Related posts