ब्रेकिंग न्यूज़
सिंधुपति महाराजा दाहर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, बलिदान को किया गया नमन

अयोध्या।
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय स्थित अमर शहीद संत कँवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र के मानद निदेशक प्रो. अनूप कुमार, सलाहकार ज्ञान प्रकाश टेकचंदानी व स्टाफ ने पुष्पराज चौराहे पर सिंधुपति महाराजा दाहर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रो. अनूप कुमार ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं से सबसे पहले सिंधी वीरों ने ही मोर्चा लिया। जौहर की परंपरा की शुरुआत भी यहीं से हुई, जब महाराजा दाहर की पत्नी रानी लाडी ने स्त्री अस्मिता की रक्षा में बलिदान दिया। उनकी बेटियों सूर्या व परिमल ने भी साहसिक कृत्य कर आक्रांता मोहम्मद बिन कासिम को मौत के घाट पहुंचाया। उन्होंने कहा कि सिंधी समुदाय मूलतः वीर रहा है, जिसे परिस्थितियों ने व्यापारी बना दिया, लेकिन उसकी जड़ें शौर्य और बलिदान से जुड़ी हैं।