बाल श्रम निषेध सप्ताह के अंतर्गत निकाली गई जनजागरूकता रैली

अयोध्या।
अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस 2025 के तहत 12 जून से 17 जून तक बाल श्रम निषेध सप्ताह के दौरान जनपद अयोध्या में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में 16 जून को घण्टाघर चौक से गुलाबबाड़ी तक बाल श्रम विरोधी जनजागरूकता रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व उपश्रमायुक्त घनश्याम सिंह ने किया। सहायक श्रमायुक्त एन.के. चौधरी के सौजन्य से आयोजित इस रैली में श्रमिक संगठनों, चाइल्डलाइन, सामाजिक समितियों, श्रम विभाग के अधिकारियों और निर्माण श्रमिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जनपद में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 129 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया और 75 सेवायोजकों पर अभियोजन दायर किया गया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए नियमित प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2027 तक उत्तर प्रदेश को बाल श्रम से पूर्णतः मुक्त किया जाए।