जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह ने सफलतापूर्वक पूरे किए 4 वर्ष
विकास कार्यों और जनसेवा से जीता जनमानस का दिल

*अयोध्या।*
जिला पंचायत *अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह* के सफलतम चार वर्ष पूरे होने पर जनपद अयोध्या सहित उनकी ग्राम सभा सरायराशी व आस-पास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। श्रीमती सिंह ने अपने कार्यकाल में जनहित की अनेक योजनाओं व विकास कार्यों को धरातल पर उतारकर जनता का विश्वास अर्जित किया है। उनकी सहज, सरल व करुणामयी कार्यशैली ने उन्हें जन-जन का प्रिय बना दिया है। चार वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता दी, साथ ही महिलाओं की भागीदारी, स्वच्छता, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और जल योजनाओं को मजबूती से लागू कर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं। उनके प्रतिनिधि व जीवनसाथी *आलोक सिंह ‘रोहित’* भी जनता के सुख-दुख में सदैव उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। क्षेत्रीय जनता उन्हें जनसेवक के रूप में देखती है, जो सदैव ज़मीन से जुड़े रहकर हर वर्ग के लिए कार्यरत हैं।
इस अवसर पर *अंकुर सिंह* ने श्रीमती रोली सिंह को बधाई देते हुए कहा कि “उनके चार वर्षों का यह कार्यकाल नारी नेतृत्व, दृढ़ संकल्प और समर्पित जनसेवा का प्रतीक बन गया है। उन्हें और पूरे जिला पंचायत परिवार को इस सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।